ख़राब परिस्थिति में भी रचनात्मक रहने के 9 कारगर उपाय

* Reading Time: 4 minutes
0
(0)

wp-1489772561632.jpgहम नकारात्मक विचारों के साथ एक सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते। दैनिक जीवन में हम अलग अलग लोगों और परिस्थितियों से मिलते हैं जो कभी कभी हमें नकारात्मकता की ओर ले जातें है। यहाँ हम कुछ बिंदुओं की चर्चा कर रहें हैं जो आप को पूरे दिन सकारात्मक रहने के लिए मदद करेंगे।

  1. दूसरों की मदद करें
    love3
    आप अपने कार्यस्थल पर हों या घर में, दूसरों की मदद करने की कोशिश करें। दूसरों की मदद करने से मन में नकारात्मक विचारों को आने का समय नहीं मिल पाता। दूसरों की मदद करने से आप अच्छा महसूस करेंगे।
  2. संगीत सुने
    music1.jpeg
    अपना पसंदीदा संगीत सुनें, ऐसा करने से आप सुकून महसुस करेंगे। आप चाहे तो कुछ समय नृत्य भी कर सकते हैं। 
  3. अपने शौक को समझे और उसे समय दें
    day8
    यदि जीवन में लगातार बुरा ही हो रहा है, तो मेरा मानना है कि जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है, ऐसे में आपको चाहिए कि नकारात्मक सोचने की बजाय अपने शौक को समझे और उसे समय दें। 
  4. पुराने दोस्तों से बात करें
    frn3
    आप के पुराने दोस्त आपको आपसे ज्यादा समझते और जानते हैं। इसलिए जब भी आप जीवन में अकेला महसूस करें अपने पुराने दोस्तों से बात जरूर करें। 
  5. नयी पोशाक या नया मेकअप  try करें

    kurta1
    https://amzn.to/2O3owyR

    यह पढ़ने में हास्यास्पद लगता है, लेकिन ये तरीका काम करता है। कभी कभी घर में भी तैयार हो कर रहें। पुराने समय में त्यौहार मानाने का एक कारण ये भी था की इसी बहाने लोग नयी पोशाक पहनते थे और ख़ुशी महसूस करते थे।

  6. बच्चों  के पार्क  में घूमने जायें
    baby7
    साधारण सी दिखने वाली चीज़ों पर भी बच्चों का दृष्टिकोण बिलकुल अलग होता है। किसी पार्क में जाइये जहाँ बच्चे खेल रहे हो, आप देखेंगे की गिरने और गिर कर उठने के बाद फिर से खेलने में उन्हें ना ही ज्यादा समय लगता है, ना ही ज्यादा सोचना पड़ता है।
  7. खुद को अकेला न समझे day10आप इस ग्रह पर अकेले नहीं जो इस तरह समस्या का सामना कर रहे हैं। कई लोगो ने ऐसी परेशानियों को झेला होगा और इसका समाधान भी निकला होगा। यह सोच कर कि आप अकेले हैं अपनी समस्याओं में वृद्धि न करें। भगवान में विश्वास करें और सकारात्मक रहते हुए सोचे।
  8. समय कैसा भी हो बीत जायेगा
    ind2
    समय सबसे अच्छा मलहम है घाव छोटा हो या बड़ा। एक ब्रेक लें और समाधान समय पर छोड़ दें। उदाहरण के लिए अगर कोई आपसे जान बूझ कर बहस कर रहा है तो बजाय उस पर चिल्ला कर उसे चुप कराने के आप स्वयं चुप हो जाएं।
  9. अपने होने के कारण को नज़रअंदाज़ न करें
    baby8
    आपके जीवन का कुछ न कुछ उद्देश्य है भले ही आप अब तक उसे समझ न पाए हों। अपने जीवन के उद्देश्य के बारे में सोचें ऐसा करने से आपको दिशा मिलेगी और आपके प्रयास को सफलता भी मिलेगी। 

इन सब के बाद भी अगर आप सकारात्मक महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करने की कोशिश करें यह कुछ चिकित्सकीय समस्या भी हो सकती है। कुछ दिनों का उपचार आपका जीवन बदल सकता है।

इस पोस्ट को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना न भूलें। कमेंट बॉक्स में हमें बताएं की आप इस बारे में क्या सोचते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?