आजकल के दौर में हम सभी साक्षरता को सिर्फ पैसे कमाने का जरिया समझते हैं। ये काफी हद तक सही है कि पैसे कमाने के लिए हमारा साक्षर होना जरुरी है, पर ये बिलकुल भी सही नहीं है कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए हमारा साक्षर होना जरुरी है। पुरुष हो या स्त्री, शिक्षा हमारे उज्वल भविष्य की एक मजबूत नींव रखती है।
साक्षरता हमें आसपास के समाज को बेहतर समझने का मौका देती है। साक्षर होने के कारण हम अपने आस पास घट रही घटनाओं के प्रति एक स्वस्थ नज़रिया बना पातें हैं।
आज हम उन सभी विषयों के बारे में बात करेंगे जो दर्शाते हैं कि साक्षर होना सभी के लिए कितना आवश्यक है।
- व्यापक दृष्टिकोण
शिक्षा ग्रहण करने करने का सबसे पहला चरण है किसी गुरु के सानिध्य में ज्ञान प्राप्त करना। फिर वो गुरु चाहे आपके घर में हो या स्कूल में। जब हम पढ़ाई करते हैं, फिर परीक्षा देते हैं इस पूरी प्रक्रिया में हम अपने दिमाग के सोचने की क्षमता का विकास करते हैं, जो की एक सफल इंसान बनने का पहला चरण है। - भरपूर आत्मविश्वास
“आत्मविश्वास” इस शब्द का अर्थ सभी के लिए अलग अलग हो सकता है पर मेरे हिसाब से मायने एक ही है। अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना, अपनी बात को सहजता के साथ किसी के भी सामने रखने का हुनर आपके आत्मविश्वास का परिचायक है। शिक्षित व्यक्ति के लिए ये आसान हो जाता है क्योकि स्कूल में हमे इसके लिए शुरू से ही तैयार किया जाता है। - रिश्तों की बेहतर समझ के लिए
शिक्षा आपके सोचने और समझने के तरीके का विस्तार करती है जो आगे चलकर रिश्ते निभाने के लिए भी बहुत जरुरी है। - बेहतर आत्मसम्मान
इतिहास गवाह है की शिक्षित व्यक्ति को समाज में श्रेष्ठ समझा जाता रहा है। उदाहरण के लिए हमारे ऑफिस में एक चपरासी थे, लोगो ने अचानक उनको “रामप्रताप” से “रामप्रताप जी ” कहना शुरू कर दिया जब सबको पता लगा की वो “MA ” पास हैं पर नौकरी न मिलने के कारण ये काम करते हैं। - जिम्मेदार नागरिक
शिक्षित व्यक्ति समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर समझ सकता है और निभा भी सकता है। अपने मूल्य अधिकारों को जाने बिना हम उनके लिए लड़ भी नहीं सकते ऐसे में जरुरी है की हर व्यक्ति ऐसी समझ रखे की समाज में कोई उन पर अत्याचार न कर सके। - ज्यादा तर्कसंगत नज़रिया
तर्कसंगत दृष्टिकोड़ के साथ हम समाज की दुःख देने वाली मान्यतायें और कुरीतियों को बदलने में सहयोग कर सकते हैं। - स्वाधीनता
यदि हम इतने साक्षर हो जाएं की हम अकेले यात्रा कर सकें तो कम से कम अपनी छोटी जरूरतों के लिए हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जैसे मैंने कई लोगों को देखा है जो सिर्फ निरक्षर होने के कारण परिवार के दूसरे सदस्यों पर निर्भर रहते हैं । - सुरक्षित समाज
यदि सभी शिक्षित हों और अपने विवेक का सही इस्तेमाल करें तो हम सब मिलकर एक सुरक्षित समाज की नींव रख सकते हैं। - आपको ठगे जाने से बचाता है
अगर आप खुद सामान की एक्सपायरी डेट देख सकते हैं तो आप सही सामान ही ख़रीदेंगे और कोई आपको बेवक़ूफ़ नहीं बना सकता। - बेहतरीन भविष्य
अगर आप शिक्षित हैं तो आपके लिए विकल्पों की कमी नहीं। आप किसी भी क्षेत्र में प्रयास करें आपको सफलता ही मिलेगी।बल्कि असफल होने पर भी आप अपना मूल्यांकन एक निरक्षर व्यक्ति की तुलना में अच्छी तरह से कर सकते हैं।
ये कुछ बुनियादी बातें हैं जो हमें ये समझने में सहायता करेंगी कि शिक्षित होना हमारे लिए कितना आवश्यक है। इसलिए मै तो सभी को ये सलाह देती हूँ कि पढ़े और पढायें।
इस ब्लॉग को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें ।