10 दैनिक आदतें जो आपको नियमित व्यायाम के बिना भी फिट रखेंगी

* Reading Time: 4 minutes
0
(0)

सेहतमंद रहें

फिट रहना और उससे भी कही ज्यादा फिट दिखना किसे पसंद नहीं। पर दिक्कत तो ये है कि भाग दौड़, ऑफिस के काम और फिर घर की जिम्मेदारियां समय कहा है व्यायाम या योग करने का। अब बात करें sports person या हीरो हीरोइन की तो ये उनकी जरुरत है पर हमे तब तक व्यायाम की जरुरत नहीं लगती जब तक डॉक्टर न कहे। हम सभी ऐसे ही हैं, समय निकाल पाने में असमर्थ ।
आज हम ये बिलकुल नहीं बताएँगे की समय कैसे निकाले, आज हम ये बताएँगे की ऐसा क्या करें जिससे काम भी होता रहे और एक्सरसाइज भी। है ना कमाल की बात, जाने वो सभी काम जो आपको नियमित रूप से व्यायाम के बिना भी फिट रहने में मदद करेंगे ।

  1. गहरी सांस
    age11
    लम्बे समय तक बैठ कर काम करने के कारण कई बार हम गहरी सांस नहीं ले पाते। तो अभी से ये आदत डाले की ऐसी कोई जगह जहा प्रदूषण न हो आप कई बार गहरी साँस लें।
  2. सकारात्मक सोचें 
    mum7
    हमेशा सकारात्मक सोचने की कोशिश करें। सकारात्मक विचार आप को लंबे समय तक युवा रखते हैं।
  3. पानी का खूब सेवन
    health14.jpeg

    अगर आपको डॉक्टर ने पानी पीने से मना ना किया हो और आपको कोई भयानक बिमारी न हो तो आप बेहिचक पानी पीजिए।

    दिन भर पानी पीने का मन न करे तो आप कोई और जूस या नारियल पानी पे सकते हैं, ऐसा करने से आपकी पाचन क्रिया सह रहेगी। 
  4. एक सबसे अच्छा अभ्यास सफाई
    health13.jpeg

    अपने कमरे की सफाई के लिए आप दूसरों पर निर्भर रहना छोड़ दीजिए। साफ़ सफाई करने में बहुत साड़ी एक्सरसाइज अपने आप हो जाती है बस नियमित रूप से करते रहें तो। खुद से सजाया हुआ घर देख कर मन भी प्रसन्न रहता है। 
  5. सीधे बैठें
    health12
    मेरे पिताजी हमेशा मुझे सीधे बैठने का सुझाव देते रहे हैं। मैंने उनका ये सुझाव माना और पाया कि ऐसा करना वास्तव में मदद करता है। अगर आप सीधे बैठे हैं तो आप भीड़ में भी औरों से अलग और चौकन्ने दिखेंगे।
  6. थोड़ी  walk हो जाये
    health10
    मार्किट जाना हो या किसी से मिलने अगर दूरी बहुत ज्यादा ना हो तो समय से पहले निकले और पैदल जायें।

    अपने प्रियजनों के साथ थोड़ी walk आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके रिश्ते में भी सुधार करेगी।
  7. सीढ़ियों का प्रयोग करें
    health9

    इसका फायदा हम सब अच्छी तरह जानते हैं तो मैं इस बारे क्या कहुँ , बस आपको याद दिलाना था 🙂
  8. जल्दी सोना और जल्दी उठना
    frn1

    आप नियमित रूप से व्यायाम नहीं कर सकते तो कम से कम सुबह जल्दी जागने की कोशिश करें और रात में जल्दी सो जाएं। सुबह जल्दी उठना एक शानदार तरीका है अपने कार्यों को प्रबंधित रूप से करने का क्योंकि आपके पास भरपूर समय होता है।
  9. सप्ताह में एक बार नृत्य करें
    health11

    अपना पसंदीदा संगीत सुने और कुछ डांस स्टेप्स करने का प्रयास करें। नृत्य न केवल एक कला है बल्कि हमारे शरीर के साथ साथ मन को भी प्रसन्न और स्वस्थ रखता है।
  10. नंगे पैर चलना
    health8

    साफ़ घास या घर के फर्श पर आपके सामान्य गति से थोड़ा तेज़ नंगे पैर चलें।

    ऊपर दिए गए कुछ उपायों पर विचार करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनायें।
    आप जिनकी परवाह करते हैं उन सभी के साथ इस पोस्ट को  शेयर करें।
    हमें अपने अनुभव या सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?